Skip to main content

राफ़ेल को बोफोर्स बनाने की नाकामयाब कोशिश अहंकारी बाबा राहुल दत्तात्रेय की

अहंकारी राहुल बाबा तीन प्रदेशों को 'नोटा 'की बदौलत जीत कर समझ रहें हैं अब भारत देश उनके नीचे है उनके पीछे चलेगा और सत्ता पक्ष मेरी कदम बोसी करेगा। ये नकलीशिवभक्त  कॉल दत्तात्रेय (प्रपोौत्र श्री फ़िरोज़ खान )भूल चुका है ,यह एक सांसद भी है कांग्रेस का अध्यक्ष भी है। बार -बार अहंकार में भर कर कह रहा है : मैं सिद्ध कर दूंगा "अनिल अम्बानी से मिलकर मोदी ने राफेल डील में पैसा खाया है "जबकि देश की सर्वोच्च अदालत कह चुकी है सौदे में कोई गड़बड़ नहीं हुई है ,पाक साफ़ देश हित में हुआ है सौदा।असंसदीय है इस मतिमंद का सारा  व्यवहार इस  संसद -नुमा को इस देश से प्रतिरक्षा सेवा के उन अफसरानों से माफ़ी मांगनी चाहिए जो राफेल मामले में देश की खातिर प्रतिरक्षा सेवाओं का पक्ष रखनेसुप्रीम कोर्ट  पहुंचे। पूरे देश का भारत धर्मी समाज का अपमान आखिर यह छैला राजकुमार किसके इशारे पर कर रहा है ?

अलबत्ता फैसले में कुछ तकनीकी अशुद्धियाँ रह गईं  हैं जो आज कल में ही ठीक हो जाएंगी जिनका खरीद -फरोख्त की प्रक्रिया से कोई लेना देना नहीं है इसके बाद भी ये और इनके कई माउथ पीस खड़गे जेपीसी का राग अलाप रहे हैं। जेपीसी कोई लेखा समिति के अध्यक्ष का निर्णय नहीं होता है संसद के दोनों सदनों में विमर्श के बाद इसका फैसला होता है। महान्यायवादी और महालेखाकार को आप किस बिना पर बुलाने का अनर्गल प्रलाप कर रहें हैं जबकि कोई रिपोर्ट उन्होंने संसद को इस बाबत अभी सौंपी ही नहीं है वह रिपोर्ट पहले पूरी संसद देखेगी तब संसदीय लेखा समिति तक पहुंचेगी।

बड़े ज़हीन लोग हैं ये राहुल दत्तात्रेय और इनके चिरकुट न संसद में बहस को तैयार है न कचहरी में जाते हैं गली कूचौं  में भौं भौं करते घूम रहे हैं। बन्दूक चलाने के लिए कंधे ढूंढ रहे हैं। राफेल को बोफोर्स बनाने का ख़ाब देख रहे हैं।एक एक करके सब इस मामले से दूर छिटक लेंगे,शुरुआत हो चुकी है।
जैश्रीकृष्णा !

शीर्षक :राफ़ेल को बोफोर्स बनाने की नाकामयाब कोशिश अहंकारी बाबा राहुल दत्तात्रेय की  

Comments

Popular posts from this blog

अपने -अपने आम्बेडकर

अपने -अपने आम्बेडकर          ---------वीरुभाई  आम्बेडकर हैं सब के अपने , अपने सब के रंग निराले , किसी का लाल किसी का नीला , किसी का भगवा किसी का पीला।  सबके अपने ढंग निराले।  नहीं राष्ट्र का एक आम्बेडकर , परचम सबके न्यारे , एक तिरंगा एक राष्ट्र है , आम्बेडकर हैं सबके न्यारे।  हथियाया 'सरदार ' किसी ने , गांधी सबके प्यारे।  'चाचा' को अब कोई न पूछे , वक्त के कितने मारे। 

Read more at: http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/75211277.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst

https://timesofindia.indiatimes.com/the-tree-of-our-lives/articleshow/75211584.cms https://timesofindia.indiatimes.com/we-can-restore-one-trillion-trees-this-will-powerfully-slow-down-climate-change/articleshow/75211202.cms https://timesofindia.indiatimes.com/the-tree-of-our-lives/articleshow/75211584.cms Read more at: http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/75211277.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst Read more at: http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/75211277.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst

फिलाल (कांग्रेस में दूसरे दिन भी सुलगी चिठ्ठी की चिंगारी ,२६ अगस्त २०२० अंक )का साफ संकेत है ,पार्टी चिरकुट और गैर -चिरकुटों में बटती बिखरती दिख रही है।झाड़ू की तीलियों को समेटना अब मुश्किल लग रहा है

फिलाल (कांग्रेस में दूसरे दिन भी सुलगी चिठ्ठी की चिंगारी ,२६ अगस्त २०२० अंक )का साफ संकेत है ,पार्टी चिरकुट और गैर -चिरकुटों में बटती बिखरती  दिख रही है।झाड़ू की तीलियों को समेटना अब मुश्किल लग रहा है।  जो पार्टी चार पांच आदमियों (सदस्यों )की कमिटी भी बनाने में ऊँघ रही है उसमें नेतृत्व कैसा और कहाँ है ?किसी को गोचर हो तो हमें भी खबर करे।  डर काहे का अब खोने को बचा क्या है ?माँ -बेटे चिरकालिक हैं बहना को घास नहीं। जीजा जी परिदृश्य से बाहर हैं।  जयराम रमेश ,शशि  थरूर साहब ,कपिल सिब्बल ,मनीष तिवारी ,मुकुलवासनिक साहब ,नबी गुलाम आज़ाद साहब चंद नाम हैं जिनका अपना वज़ूद है ,शख्सीयत भी।  इनमें फिलाल कोई चिरकुट भी नहीं है।  राहुल को तो इस देश का बच्चा भी गंभीरता से नहीं लेता। हंसना हंसाना बाहें चढ़ाना उनकी राष्ट्रीय स्तरीय मसखरी का अविभाज्य अंग है।  पार्टी का टाइटेनिक न डूबे बना रहे हम भी यही चाहते हैं। ये दिखाऊ  जंगी जहाज बन के न रह जाए। वीरुभाई (वीरेंद्र शर्मा ,पूर्व प्राचार्य ,चोधरी धीरपाल पोस्टग्रेजुएट कॉलिज ,बादली (झज्जर )-१२४ -१०५ , हरियाणा